मुक्त आकाश में गतिमान किसी विधुतचुम्बकीय तरंग के लिए, विधुत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र के कारण औसत ऊर्जा घनत्वों, $\left( U _{ e }\right)$ और $\left( U _{ m }\right)$ में सम्बन्ध होगा :
$U _{ e }= U _{ m }$
$U _{ e }> U _{ m }$
$U _{ e }< U _{ m }$
$U _{ e } \neq U _{ m }$
एक माध्यम में विध्युत-चुम्बकीय तरंगों के संचरण के दौरान:
$18\, W / cm ^{2}$ के ऊर्जा फ्लक्स का प्रकाश किसी अपरावर्तक सतह पर अभिलंबवत आपतित होता है। यदि सतह का क्षेत्रफल $20\, cm ^{2}$ हो तो $30$ मिनट की समयावधि में सतह पर लगने वाले औसत बल का परिकलन कीजिए।
$50\, Wm ^{-2}$ तीव्रता की एक विधुत चुम्बकीय तरंग ' $n$ ' अपवर्तनांक के एक माध्यम में बिना किसी क्षय के प्रवेश करती है। तरंग के माध्यम में प्रवेश करने के पूर्व तथा पश्चात् विधुत क्षेत्रों का अनुपात तथा चुम्बकीय क्षेत्रों का अनुपात क्रमशः होंगे?
निर्वात में एक आवर्त वैध्यूतचुंबकीय तरंग के चुंबकीय क्षेत्र वाले भाग का आयाम $B_{0}=510 nT$ है। तरंग के विध्यूत क्षेत्र वाले भाग का आयाम क्या है?
सूर्य की सतह पर विकिरण की माध्य तीव्रता लगभग $10^{8} \,W / m ^{2}$ होती है। संगत चुम्बकीय क्षेत्र का वर्ग माध्यमूल मान लगभग होगा?