एक कण नियत त्वरण से गतिशील है, जिसकी दिशा कण की गति की तात्क्षणिक दिशा के समान्तर है। इस कण के लिये विस्थापन $(s)$ -वेग $(v)$ ग्राफ होगा

  • [AIIMS 2003]
  • A
    17-a16
  • B
    17-b16
  • C
    17-c16
  • D
    17-d16

Similar Questions

$72$ किमी/घन्टा से गतिशील ट्रेन $200$ मीटर चलकर विरामावस्था में आ जाती है। इस पर कार्य करने वाला अवमंदन होगा..........$m{s^{ - 2}}$

एक कण अचर त्वरण के साथ एक सीधी रेखा पर चल रहा है। गति पथ में एक स्थान पर $t$ सैकण्ड में $135$ मीटर दूरी चलने पर इसका वेग| $10\, ms ^{-1}$ से $20\, ms ^{-1}$ हो जाता है। $t$ का मान होगा

  • [AIPMT 2008]

$50$ किमी/घंटा की चाल से गतिशील कार को ब्रेक लगाकर कम से कम $6$ मीटर की दूरी पर रोका जा सकता है। यदि यही कार $100$ किमी/घंटा की चाल से चले तो वह न्यूनतम दूरी, जहाँ पर इसे रोका जा सकता है, होगी..............$m$

  • [AIEEE 2003]

एक वस्तु नियत त्वरण $5$ मी/सैकण्ड $2$ से विराम से चलना प्रारम्भ करती है। $10$ वें सैकण्ड के अन्त में तात्क्षणिक चाल (मी/सैकण्ड में) होगी

एक वस्तु विरामावस्था से चलना प्रारम्भ करती है, इसके द्वारा चौथे तथा तीसरे सैकण्ड में तय की गयी दूरियों का अनुपात होगा 

  • [AIPMT 1993]