एक कण नियत त्वरण से गतिशील है, जिसकी दिशा कण की गति की तात्क्षणिक दिशा के समान्तर है। इस कण के लिये विस्थापन $(s)$ -वेग $(v)$ ग्राफ होगा
एक कण अचर त्वरण के साथ एक सीधी रेखा पर चल रहा है। गति पथ में एक स्थान पर $t$ सैकण्ड में $135$ मीटर दूरी चलने पर इसका वेग| $10\, ms ^{-1}$ से $20\, ms ^{-1}$ हो जाता है। $t$ का मान होगा
एक वस्तु नियत त्वरण $5$ मी/सैकण्ड $2$ से विराम से चलना प्रारम्भ करती है। $10$ वें सैकण्ड के अन्त में तात्क्षणिक चाल (मी/सैकण्ड में) होगी