एक वस्तु विराम से प्रारम्भ होकर एकसमान त्वरण से चलती है। यदि $n$ सैकण्ड पश्चात् इसका वेग $v$ हो तो अंतिम दो सैकण्ड में इसका विस्थापन है

  • A

    $\frac{{2v\left( {n + 1} \right)}}{n}$

  • B

    $\frac{{v\left( {n + 1} \right)}}{n}$

  • C

    $\frac{{v\left( {n - 1} \right)}}{n}$

  • D

    $\frac{{2v\left( {n - 1} \right)}}{n}$

Similar Questions

$72$ किमी/घन्टा से गतिशील ट्रेन $200$ मीटर चलकर विरामावस्था में आ जाती है। इस पर कार्य करने वाला अवमंदन होगा..........$m{s^{ - 2}}$

$2\,m/{\sec ^2}$ के एकसमान त्वरण से गतिमान किसी पिण्ड का वेग $10\,m/\sec $ है। $4\sec $ के अन्तराल के पश्चात् इसका वेग होगा.........$m/\sec $

$t$ से $(t+1) s$ के समयान्तराल के समय में एक गतिमान कण का विस्थापन तथा वेग में वृद्धि क्रमशः $125 \mathrm{~m}$ व $50 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$ है। $(\mathrm{t}+2)^{\mathrm{th}} \mathrm{s}$ में कण द्वारा तय की गई दूरी. . . . . . . . $\mathrm{m}$ है।

  • [JEE MAIN 2024]

किसी गोली का वेग एक तिहाई हो जाता है जब यह एक लकड़ी के गुटके को $4\,cm$ तक भेदती है। माना गुटके में गति के दौरान, गोली एक नियत प्रतिरोध का अनुभव कर रही है। गोली गुटके के अन्दर $(4+ x )\,cm$ पर रूक जाती है। $x$ का मान है :

  • [JEE MAIN 2022]

एक वस्तु विरामावस्था से चलना प्रारम्भ करती है, इसके द्वारा चौथे तथा तीसरे सैकण्ड में तय की गयी दूरियों का अनुपात होगा 

  • [AIPMT 1993]