कणिका सिद्धांत द्वारा प्रकाश की कौन सी घटना स्पष्ट की जा सकती है

  • A
    अपवर्तन
  • B
    व्यतिकरण
  • C
    विवर्तन
  • D
    ध्रुवीकरण

Similar Questions

हाइगन के सिद्धान्त में मुख्य कमी थी

तरंगाग्र से तात्पर्य है

हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धान्त का उपयोग कर सकते हैं

किसी बिन्दुवत् स्रोत से निकलने वाली अपसारी किरणों से बनने वाला तरंगाग्र होता है

निम्नलिखित दशाओं में प्रत्येक तरंगाग्र की आकृति क्या है?

$(a)$ किसी बिंदु स्रोत से अपसरित प्रकाश।

$(b)$ उत्तल लेंस से निर्गमित प्रकाश, जिसके फ़ोकस बिंदु पर कोई बिंदु स्रोत रखा है।

$(c)$ किसी दूरस्थ तारे से आने वाले प्रकाश तरंगाग्र का पृथ्वी द्वारा अवरोधित (intercepted) भाग।