बर्फ के टुकड़े पर दाब बढ़ाकर

  • A

    इसका गलनांक कम किया जा सकता है

  • B

    इसे केवल $0°C$ पर ही पिघलाया जा सकता है

  • C

    इसके पिघलने की दर बढ़ायी जा सकती है

  • D

     इसका गलनांक बढ़ाया जा सकताा है

Similar Questions

कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब

$50\, K$ पर द्रव ऑक्सीजन को $300\, K$ तक एक $1$ वायुमंडलीय स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है। यदि गर्म करने की दर स्थिर है तो, निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ (आलेख) समय के साथ ताप के परिवर्तन को प्रदशित करता है ?

  • [AIPMT 2012]

वह ताप, जिस पर किसी द्रव का वाष्प दाब, बाह्य दाब  (वायु मण्डलीय दाब) के बराबर हो जाता है, होगा

नियत ताप पर, हम उस दिन अधिक ठंडा महसूस करेंगे, जबकि आपेक्षिक आर्द्रता .....  $\%$ हो

$-10^{\circ} C$ तापमान के $M _{1}$ ग्राम बर्फ (विशिष्ट ऊष्मा $=0.5 \,cal\, g ^{-10}\, C ^{-1}$ ) को, $50^{\circ} C$ तापमान के $M _{2}$ ग्राम जल में डालने पर, पूरी बर्फ पिघल जाती है और जल का तापमान $0^{\circ} C$ हो जाता है, तो बर्फ की गुप्त ऊष्मा का मान $cal \, g ^{-1}$ में है। 

  • [JEE MAIN 2019]