अभिक्रिया की सम्पूर्ण कोटि से हमारा अर्थ होता है

  • A

    अभिक्रिया के लिये वेग समीकरण में सान्द्रण पदों की संख्या

  • B

    वेग समीकरण में सान्द्रण पदों पर लगाये गये घातांकों का योग

  • C

    अभिक्रिया के लिये अभिकारकों के अणुओं की न्यूनतम संख्या

  • D

    अभिक्रिया में भाग लेने वाले अभिकारकों की संख्या

Similar Questions

किसी गैसीय अभिक्रिया की दर निम्न पद द्वारा दी जाती है $K\,[A]\,[B]$ यदि अभिक्रिया पात्र का आयतन इसके प्रारम्भिक आयतन से अचानक $\frac{1}{4}$ भाग कम कर दिया जाता है तो वास्तविक दर के सम्बन्ध में अभिक्रिया दर का मान होगा

निम्नलिखित में से किस दर-नियम के लिये अभिक्रिया की सम्पूर्ण कोटि $ 0.5 $ है जिसमें $ x, y$ तथा $z $ पदार्थ भाग ले रहे हैं

  • [AIIMS 1983]

दी गई अभिक्रिया के लिये ${t_{1/2}} = \frac{1}{{Ka}}$ है तो अभिक्रिया की कोटि होगी

$A$ और $B$ के मध्य अभिक्रिया में $A$ और $B$ की विभिन्न प्रारंभिक सांद्रताओं के लिए प्रारंभिक वेग $\left(r_{0}\right)$ नीचे दिए गए हैं।

$A$ और $B$ के प्रति अभिक्रिया की कोटि क्या है?

$A/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.20$ $0.20$ $0.40$
$B/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.30$ $0.10$ $0.05$
${r_0}/mol\,\,{L^{ - 1}}\,\,{s^{ - 1}}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $1.43 \times 10^{-4}$

निम्न में से एक आण्विक अभिक्रिया है