- Home
- Standard 11
- Physics
पृथ्वी को एक समान गोला मान लिया जाये। एक वैज्ञानिक $‘A’$ खान में सतह से बहुत भीतर जाता है तथा दूसरा वैज्ञानिक $‘ B’$ गुब्बारे में बहुत ऊपर जाता है। $g$ की माप
$‘A’$ द्वारा मापे जाने पर घटती तथा $‘B’$ द्वारा मापे जाने पर बढ़ती जाती है
$‘B’$ द्वारा मापे जाने पर घटती तथा $‘A’$ द्वारा मापे जाने पर बढ़ती जाती है
दोनों के द्वारा मापे जाने पर एक समान दर से घटती है
अलग-अलग दर से धटती हे
Solution
(d) वैज्ञानिक $A$ के लिये, जो नीचे खदान में जाता है
$g' = g\left( {1 – \frac{d}{R}} \right)$
वैज्ञानिक $B$ के लिये, जो ऊपर हवा में जाता है
$g' = g\left( {1 – \frac{{2h}}{R}} \right)$
अत: यह स्पष्ट है कि दोनों के द्वारा मापा गया $g$ का मान भिन्न दरों से घटेगा।