निम्नलिखित कथनों पर विचार करो
कथन $(A)$ : वृत्त ${x^2} + {y^2} = 1$, $x$-अक्ष के समान्तर दो स्पर्श रेखाएँ रखता है
कारण $(R)$ : वृत्त के बिन्दु $(0, \pm 1)$ पर $\frac{{dy}}{{dx}} = 0$
तब निम्नलिखित में से कौनसा कथन सहीं है
$A$ और $R$ दोनों सत्य है और $R$, $A$ का सही कारण है
$A$ और $R$ दोनों सत्य है लेकिन $R$, $A$ का सही कारण नहीं है
$A$ सत्य है लेकिन $R$ असत्य है
$A$ असत्य है लेकिन $R$ सत्य है
बिन्दु $(4, 5)$ से वृत्त ${x^2} + {y^2} + 2x - 6y = 6$ पर खींची स्पर्श रेखा की लम्बाई है
यदि $a > 2b > 0$ तब $m$ का धनात्मक मान जिसके लिए $y = mx - b\sqrt {1 + {m^2}} $, वृत्तों ${x^2} + {y^2} = {b^2}$ तथा ${(x - a)^2} + {y^2} = {b^2}$ की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा है
माना त्रिज्या 5 का एक वृत्त $C , x$-अक्ष के नीचे स्थित है। रेखा $L _1=4 x +3 y -2$ वृत्त $C$ के केन्द्र $P$ से गुजरती है तथा $L _2: 3 x -4 y -11=0$ को $Q$ पर प्रतिच्छेद करती है। रेखा $L _2, C$ को बिन्दु $Q$ पर स्पर्श करती है। तो $P$ की रेखा $5 x -12 y +51=0$ से दूरी हैं
माना वृत्त $C _1: x^2+y^2=2$ के बिन्दु $M (-1,1)$ पर खीची गई स्पर्श रेखा, वृत्त $C _2:( x -3)^2+(y-2)^2=5$ को दो विभिन्न बिन्दुओं $A$ तथा $B$ पर प्रतिच्छेद करती हे। यदि वृत्त $C _2$ के बिन्दु $A$ तथा $B$ पर खीची गई स्पर्श रेखा $N$ पर काटती है, तो त्रिभुज $ANB$ का क्षेत्रफल है :
माना वृत्त $x ^2+ y ^2= r ^2$ जहाँ $r >\frac{\sqrt{5}}{2}$ है का केन्द्र $O$ है। माना इस वृत्त की जीवा $PQ$ तथा रेखा का समीकरण, जो बिन्दु $P$ तथा $Q$ से गुजरता है, $2 x +4 y =5$ है। यदि त्रिभुज $OPQ$ के परिवृत्त का केन्द्र रेखा $x +2 y =4$ पर स्थित हो, तो $r$ का मान होगा. . . . .