निम्न कथनों पर विचार करें :

$(I)$ एक तत्व के सभी समस्थानिकों में न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है।

$(II)$ एक तत्व का केवल एक ही समस्थानिक स्थायी तथा रेडियोअक्रिय हो सकता है।

$(III)$ सभी तत्वों के समस्थानिक होते हैं।

$(IV)$ कार्बन के सभी समस्थानिक ऑक्सीजन - 16 के साथ रासायनिक यौगिक बना सकते हैं।

समस्थानिक के लिए सही विकल्प होगा 

  • [KVPY 2014]
  • A

    केवल $(III)$ तथा $(IV)$

  • B

    केवल $(II), (III)$ तथा $(IV)$

  • C

    केवल $(I), (II)$ तथा $(III)$

  • D

    केवल $(I), (III)$ तथा $(IV)$

Similar Questions

हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम तथा चतुर्थ ऊर्जा स्तरों के बीच अवशोषण संक्रमणों की संख्या $3$ है। इनके बीच उत्सर्जन संक्रमणों की संख्या होगी

यदि परमाणु $_{100}F{m^{257}}$ बोहर मॉडल का पालन करें तथा $_{100}F{m^{257}}$ की त्रिज्या बोहर त्रिज्या की  $n$ गुनी  हो तो $n$ का मान है

  • [IIT 2003]

परमाणु की आमाप $(Size)$ की कोटि है

एक नाभिक की त्रिज्या $r _0 A ^{1 / 3}$ द्वारा दी जाती है, जहाँ $r _0=1.3 \times 10^{15} \,m$ एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है। सीसा (lead) के नाभिक के लिए $A$ $=206$ | इस नाभिक में दो प्रोटानों के बीच का स्थिरविद्युत बल का मान ......... $N$ निम्न के निकट होगा

  • [KVPY 2016]

मुख्य क्वांटम संख्या $n = 3$ के लिए कक्षीय क्वांटम संख्या $l$ के संभव मान हैं