$CH _4, NH _4^{+}$एवं $BH _4^{-}$तीनों स्पीशीज के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :-

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    ये समइलेक्ट्रॉनीय है तथा केवल दो चतुष्फलकीय संरचना रखते है।

  • B

    ये समइलेक्ट्रॉनीय है तथा सभी की संरचना चतुष्फलकीय है।

  • C

    केवल दो समइलेक्ट्रॉनीय है तथा सभी चतुष्फलकीय संरचना रखते है

  • D

    केवल दो समइलेक्ट्रॉनीय है तथा केवल दो की संरचना चतुष्फलकीय है।

Similar Questions

निम्न स्पीशीज में, प्रतिचुम्बकीय अणु है

  • [JEE MAIN 2019]

निम्न अणुओं में से किससे प्रतिचुम्बकीय व्यवहार की अपेक्षा की जाती है ?

  • [JEE MAIN 2013]

ऑक्सीजन अणु का अनुचुम्बकीय गुण उसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति निम्न में होने से होता है

$H_2^ - $आयन का अणुक इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

$NO$ का बन्ध क्रम $2.5$ है जबकि $N{O^ + }$ का $3$ है इन दोनों प्रजातियों के लिए निम्न में से कौनसा कथन सत्य है

  • [AIEEE 2004]