$BF _{3}$ तथा $BH _{4}^{-}$ की आकृति की व्याख्या कीजिए। इन स्पीशीज़ में बोरॉन के संकरण को निर्दिष्ट
कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

As a result of its small size and high electronegativity, boron tends to form monomeric covalent halides. These halides have a planar triangular geometry. This triangular shape is formed by the overlap of three $s p^{2}$ hybridised orbitals of boron with the $s p$ orbitals of three halogen atoms. Boron is $s p^{2}$ hybridised in $BF _{3}$. (figure)

$(ii)$ $B H _{4}^{-}$

Boron-hydride ion $(BH_4^-)$ is formed by the $s p^{3}$ hybridisation of boron orbitals. Therefore, it is tetrahedral in structure.(figure)

921-s15

Similar Questions

एक लवण $X$ निम्नलिखित परिणाम देता है

(क) इसका जलीय विलयन लिटमस के प्रति क्षारीय होता है।

(ख) तीव्र गरम किए जाने पर यह काँच के समान ठोस में स्वेदित हो जाता है।

(ग) जब $X$ के गरम विलयन में सांद्र $H _{2} SO _{4}$ मिलाया जाता है, तो एक अम्ल $Z$ का श्वेत क्रिस्टल बनता है।

उपरोक्त अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए और $X,Y$ तथा $Z$ को पहचानिए।

निम्न में से एक कथन सत्य है

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व $MF _{6}^{3-}$ आयन बनाने में असमर्थ है ?

  • [NEET 2018]

बौरैक्स (borax) के क्रिस्टलीय रूप में

$(A)$ चतुर्नाभिकीय $\left[ B _4 O _5( OH )_4\right]^{2-}$ एकक (unit) है

$(B)$ सभी बोरॉन परमाणु एक ही तल में हैं

$(C)$ $s p^2$ तथा $s p^3$ संकरित (hybridized) बोरॉन परमाणुओं की संख्या समान है

$(D)$ प्रति बोरॉन परमाणु पर एक अन्तस्थ (terminal) हाइड्रोक्सॉइड है

  • [IIT 2016]

क्या बोरिक अम्ल प्रोटोनी अम्ल है ? समझाइए।