भू-पर्पटी में सबसे अधिक प्राप्त होने वाली धातु है
$Al$
$Ca$
$Fe$
$Na$
‘$Al$’ भू-पर्पटी में सबसे अधिक पायी जाने वाली धातु है।
आर्थोबोरिक अम्ल के लिए सही कथन है (हैं) :
$(A)$ यह स्वतः आयनन (ionization) के कारण दुर्बल अम्ल की तरह व्यवहार करता है।
$(B)$ इसके जलीय विलयन में एथिलीन ग्लाइकॉल डालने से अम्लीयता बढ़ती है।
$(C)$ हाइड्रोजन बन्ध के कारण यह त्रिविम (three dimensional) संरचना रखता है।
$(D)$ जल में यह दुर्बल विधुत-अपघट्य (electrolyte) है।
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
स्पीशीज जिसमें आबंध कोण $120^{\circ}$ है
एल्यूमीनियम के धातुकर्म में, गलित अवस्था में क्रायोलाइट मिश्रित करते हैंं क्योंकि यह
डाईबोरेन में, दो $H – B – H$ कोण लगभग हैं
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.