भू-पर्पटी में सबसे अधिक प्राप्त होने वाली धातु है
$Al$
$Ca$
$Fe$
$Na$
ग्रुप- $13$ तत्वों के ऑक्साइडों से सम्बन्धित $I$ से $III$ में से सही कथन हैं :
$(I)$ बोरॉन ट्राइऑक्साइड अम्लीय है।
$(II)$ एलूमीनियम तथा गैलियम के ऑक्साइड उभयधर्मी हैं।
$(III)$ इन्डियम तथा थैलियम के ऑक्साइड क्षारीय हैं।
$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए:
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व $MF _{6}^{3-}$ आयन बनाने में असमर्थ है ?
एल्युमीनियम के बाक्साइट (bauxite) अयस्क से विधुत -रासायनिक निष्कर्षण में सम्मिलित है(हैं)
$(A)$ $Al _2 O _3$ की कोक $(C)$ से तापमान $>2500^{\circ} C$ पर अभिक्रिया।
$(B)$जलयोजित ऐलुमिना $\left( Al _2 O _3 .3 H _2 O \right)$ को अवक्षेपित करने के लिए ऐलुमिनेट विलयन को कार्बन डाईआक्साइड गैस प्रवाहित कर के उदासीन करना।
$(C)$ गरम जलीय $NaOH$ में $Al _2 O _3$ का विलायकन
$(D)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाये हुए $Al _2 O _3$ के विधुत अपघटन से $Al$ और $CO _2$ का प्राप्त होना।
एल्यूमिना का शुद्धिकरण कहलाता है