आग बुझाने का कार्य निम्न में से किसके द्वारा अधिक प्रभावी ढ़ग से किया जाएगा

  • A

    गर्म जल

  • B

    ठंडा जल

  • C

    दोनों के द्वारा

  • D

    बर्फ

Similar Questions

$-10^{\circ} \mathrm{C}$ पर एक बर्फ का गुटका धीरे-धीरे गर्म किया जाता है तथा $100^{\circ} \mathrm{C}$ पर भाप में परिवर्तित होता है इस परिघटना को गुणात्मक ढंग से किस ग्राफ में प्रदर्शित किया गया है :

  • [JEE MAIN 2024]

समान द्रव्यमान $m$ के दो पदार्थो $A$ व $B$ को $6 \,cal \,s{^{-1}}$ की दर से गर्म किया जाता है। दोनों पदार्थो के लिए अन्य परिस्थतियाँ समान हैं। दोनों के लिए ताप-समय वक्र को चित्र में प्रदर्शित किया गया है। पूर्ण गलन के लिए अवशोषित ऊष्मा अनुपात ${H_A}/{H_B}$ है

पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से

धातु की एक गेंद एवं अत्यंत तनी स्प्रिंग एक ही पदार्थ के बने हैं तथा इनके द्रव्यमान समान हैं। इन्हें इतना गर्म किया जाता है कि ये पिघलने लगते हैं, तो आवश्यक गुप्त ऊष्मा का मान होगा

  • [AIIMS 2002]

$CO _{2}$ के $P-T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

$(a)$ $1\, atm$ दाब तथा $-60{ }^{\circ} C$ ताप पर $CO _{2}$ का समतापी संपीडन किया जाता है? क्या यह द्रव प्रावस्था में जाएगी ?

$(b)$ क्या होता है जब $4\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ का दाब नियत रखकर कक्ष ताप पर शीतन किया जाता है ?

$(c)$ $10\, atm$ दाब तथा $-65^{\circ} C$ ताप पर किसी दिए गए द्रव्यमान की ठोस $CO _{2}$ को दाब नियत रखकर कक्ष ताप तक तप्त करते समय होने वाले गुणात्मक परिवर्तनों का वर्णन कीजिए।

$(d)$ $CO _{2}$ को $70^{\circ} C$ तक तप्त तथा समतापी संपीडित किया जाता है। आप प्रेक्षण के लिए इसके किन गुणों में अंतर की अपेक्षा करते हैं ?