खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि

  • A

    टिन की अपेक्षा जिक मँहगा है।

  • B

    टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है

  • C

    टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

  • D

    टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

Similar Questions

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:

$(i)$ भाप के साथ आयरन।

$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।

उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए।

सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?

जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:

धातु जिंक मैग्नीशियम कॉपर
जिंक ऑक्साइड - - -
मैग्नीशियम ऑक्साइड - - -
 कॉपरऑक्साइड - - -

किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?