प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
कारण बताइए : ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है।
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।