जिंक को आयरन$(II)$ सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
किसी धातु $M$ के विध्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विध्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु ) का नहीं। इसका कारण बताएइए।