ग्लूकॉनिक अम्ल और साइट्रिक अम्ल के उत्पादन में निम्न में से किस सूक्ष्मजीव का उपयोग होता है

  • A

    लेक्टोबेसीलस बुल्गेरिकस

  • B

    एसीटोबैक्टर जाति

  • C

    एस्पर्जिलस नाइजर

  • D

    ग्लूकोनोबैक्टर जाति

Similar Questions

सिट्रिक अम्ल किससे बनाया जाता है

  • [AIPMT 1995]

सर्वप्रथम किण्वन की प्रक्रिया में यीस्ट $ (Yeast)$  की उपयोगिता किसने प्रदर्शित की

सर ऐलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन निकाला

सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान कीजिए:

सूची $I$ सूची $II$
$A$.क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटाइलिकम $1$.एथेनॉल
$B$.सैकेरोमाइसीज सेरेविसी $II$. स्ट्रेप्टोकाइनेस
$C$.ट्राइकोडर्मा पोलीस्पोरम $III$. ब्यूटाइरिक अम्ल
$D$. स्टेप्टोकॉकस स्पी. $IV$.साइक्लोस्पोरिन-$A$

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

  • [NEET 2024]

निम्न स्तंभों का मिलान कर सही विकल्प का चयन करो।

स्तंभ $- I$ स्तंभ $- II$
$(a)$ क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम $(i)$ साइक्लोस्पोरिन-ए
$(b)$ ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम $(ii)$ ब्युटिरिक अम्ल
$(c)$ मोनास्कस परप्यूरीअस $(iii)$ सिट्रिक अम्ल
$(d)$ एस्परजिलस नाइगर $(iv)$ रक्त-कोलेस्टेराल कम करने वाला कारक

$(a)\quad(b)\quad(c)\quad(d)$

  • [NEET 2020]