अभिक्रिया, $2 A + B \rightarrow$ products के लिए, जब $A$ तथा $B$ दोनों की सान्द्रता दोगुनी की गई, तब अभिक्रिया की दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $2.4 \,mol$ $L ^{-1} S ^{-1}$ हो गयी। जब केवल $A$ की सांद्रता दोगुनी की गई तब दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $0.6 \,mol L ^{-1} S ^{-1}$ हो गई। निम्न में कौन सा कथन सत्य है?

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    कुल अभिक्रिया की कोटि $4$ है।

  • B

    अभिक्रिया की कोटि $B$ के सापेक्ष में $2$ है।

  • C

    अभिक्रिया की कोटि $B$ के सापेक्ष में $1$ है।

  • D

    अभिक्रिया की कोटि $A$ के सापेक्ष में $2$ है।

Similar Questions

सरल अभिक्रिया $M \rightarrow N$ के लिए, $M$ की सान्द्रता दो गुनी करने पर $M$ की विलोपन दर (rate of disappearance) $8$ गुना बढ़ जाती है। $M$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि (order of the reaction) है।

  • [IIT 2014]

एक रासायनिक अभिक्रिया $A \to B$ के लिये यह पाया गया कि $A$ का सान्द्रण चार गुना करने पर अभिक्रिया का वेग दो गुना हो जाता है। इस अभिक्रिया के लिये $ A $ की कोटि है

  • [AIIMS 1997]

निम्नलिखित अभिक्रिया की बल गतिकी के अध्ययन के दौरान नीचे सारणी में दिये गये परिणाम प्राप्त हुए -

$2 A + B \longrightarrow C + D$

प्रयोग $[ A ] / molL ^{-1}$ $[ B ] / molL ^{-1}$ प्रारंभिक दर $/molL$ $^{-1}$ $\min ^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $6.00 \times 10^{-3}$
$II$ $0.1$ $0.2$ $2.40 \times 10^{-2}$
$III$ $0.2$ $0.1$ $1.20 \times 10^{-2}$
$IV$ $X$ $0.2$ $7.20 \times 10^{-2}$
$V$ $0.3$ $Y$ $2.88 \times 10^{-1}$

दी गई सारणी में $X$ तथा $Y$ क्रमश : है 

  • [JEE MAIN 2020]

अभिक्रिया $A \to B$ के लिये जब $A$  के सान्द्रण को दो गुना करते हैं तो अभिक्रिया का वेग चार गुना हो जाता है। अभिक्रिया के लिये दर व्यंजक $r = K{(A)^n}$ है। यहाँ $n$ का मान है

यौगिक $\mathrm{A} \rightarrow \mathrm{B}$, परिवर्तन के लिए वेग स्थिरांक का मान $4.6 \times 10^{-5} \mathrm{~L} \mathrm{~mol}^{-1} \mathrm{~s}^{-1}$ है तो अभिक्रिया की कोटि__________ है।

  • [JEE MAIN 2023]