Gujarati
13.Oscillations
medium

चार द्रव्यमान रहित स्प्रिंगों के बल नियतांक क्रमश: $2k, 2k, k$ एवं $2k$ हैं। ये चित्रानुसार घर्षण रहित तल पर स्थित एक द्रव्यमान $M$ से जुड़ी है। यदि द्रव्यमान $M$ को क्षैतिज दिशा में विस्थापित कर दिया जाये तब दोलनों का आवर्तकाल होगा

A

$\frac{1}{{2\pi }}\sqrt {\frac{k}{{4M}}} $

B

$\frac{1}{{2\pi }}\sqrt {\frac{{4k}}{M}} $

C

$\frac{1}{{2\pi }}\sqrt {\frac{k}{{7M}}} $

D

$\frac{1}{{2\pi }}\sqrt {\frac{{7k}}{M}} $

Solution

(b) बाँयी ओर जुड़ी दो स्प्रिंगें श्रेणीक्रम में हैं अत: इनका तुल्य बल नियतांक $ = \frac{1}{{\left( {\frac{1}{{2k}} + \frac{1}{{2k}}} \right)}} = k,$ द्रव्यमान $M$ के दाँयी ओर जुड़ी दोनों स्प्रिंगें समान्तर क्रम में हैं अत: इनका तुल्य बल नियतांक = $(k + 2k) = 3k$ होगा।

तुल्य बल नियतांक $k$ एवं $3k$ परस्पर समान्तर क्रम में हैं अत: इनका तुल्य बल नियतांक = $k + 3k = 4k$

अर्थात् पूरे निकाय का तुल्य बल नियतांक $4k$ है

$\therefore $निकाय की आवृत्ति $n = \frac{1}{{2\pi }}\sqrt {\frac{{4k}}{M}} $

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.