समीकरण $R=R_{0} A^{1 / 3}$ के आधार पर, दर्शाइए कि नाभिकीय द्रव्य का घनत्व लगभग अचर है (अर्थात $A$ पर निर्भर नहीं करता है )। यहाँ $R_{0}$ एक नियतांक है एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है।
We have the expression for nuclear radius as:
$R =R_{0} A^{1 / 3}$
Where, $R _{0}=$ Constant.
$A =$ Mass number of the nucleus Nuclear matter density,
$\rho=\frac{\text {Mass of the micleus}}{\text {Volume of the nucleus}}$
Let $m$ be the average mass of the nucleus. Hence, mass of the nucleus $= mA$
$\rho=\frac{m A}{\frac{4}{3} \pi R^{3}}=\frac{3 m A}{4 \pi\left(R_{0} A^{1 / 3}\right)^{3}}=\frac{3 m A}{4 \pi R_{0}^{3} A}=\frac{3 m}{4 \pi R_{0}^{3}}$
Hence, the nuclear matter density is independent of $A$. It is nearly constant
नाभिक की द्रव्यमान संख्या
जरमेनियम नाभिक की त्रिज्या ${}_4^9Be$ से दोगुनी है तो $Ge$ में कितने न्यूक्लियोन होगें?
बोरॉन का परमाणु भार $10.81$ है। इसके दो समस्थानिक $_5{B^{10}}$ और $_5{B^{11}}$ हैं तो प्रकृति में अनुपात $ _5{B^{10}}{\,:\,_5}{B^{11}} $ होगा
एक नाभिक दो नाभिकों में टूटता है जिनके वेगों का अनुपात $2 : 1$ है। इनके नाभिकीय आकारों का अनुपात होगा (नाभिकीय त्रिज्या)
दिये गये कथनों से :
($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।
($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।
($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।
($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।
($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :