$H _{3} N _{3} B _{3} Cl _{3}( A )$ की टेट्राहाइड्रोफ्यूरान में $LiBH _{4}$ के साथ अभिक्रिया अकार्बनिक बेन्जीन $( B )$ देती है। आगे $( A )$ की $(C)$ के साथ अभिक्रिया $H _{3} N _{3} B _{3}( Me )_{3}$ देती है। यौगिक (B) तथा $( C )$ क्रमशः है :

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    बोरॉन नाइट्राइड तथा $MeBr$

  • B

    बोरैजीन तथा $MeMgBr$

  • C

    बोरेजीन तथा $MeBr$

  • D

    डाइबोरेन तथा $MeMgBr$

Similar Questions

एल्यूमीनियम, ऑक्सीजन के लिए उच्च बंधुता रखती है और इसका ऑक्सीकरण ऊष्माक्षेपी क्रिया है। इस तथ्य का उपयोग निम्न  में है

बोरॉन ट्राइहैलाइडों की अम्लीय शक्तियों का क्रम है

डाइबोरेन में बोरॉन का संकरण कौन सा होता है

एक लवण $X$ निम्नलिखित परिणाम देता है

(क) इसका जलीय विलयन लिटमस के प्रति क्षारीय होता है।

(ख) तीव्र गरम किए जाने पर यह काँच के समान ठोस में स्वेदित हो जाता है।

(ग) जब $X$ के गरम विलयन में सांद्र $H _{2} SO _{4}$ मिलाया जाता है, तो एक अम्ल $Z$ का श्वेत क्रिस्टल बनता है।

उपरोक्त अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए और $X,Y$ तथा $Z$ को पहचानिए।

कौनसी धातु वायु में उच्च ताप पर जलकर उच्च ऊष्मा उत्सर्जित करती है