नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।

कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

     कथन $-I$ सही है परन्तु कथन$-II$ गलत है।

  • B

    कथन $-I$ गलत है परन्तु कथन$-II$ सही है।

  • C

     दोनों कथन $-I$ तथा कथन $-II$ गलत है।

  • D

     दोनों कथन $-I$ तथा कथन $-II$ सहीं है।

Similar Questions

निर्जल $AlC{l_3}$ प्राप्त करते हैं

एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी परिशोधन के लिए, तीन संगलित पतोर्ं में होती हैं

निचली परत

मध्य परत

ऊपरी परत

 

फेल्सपार का अणु सूत्र है

हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में

$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए:

  • [JEE MAIN 2023]