नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कधन$-II$: समूह $13$ के त्रिसयोजी हेलाइडस अपने सहसंयोजी प्रकृति के कारण आसानी के साथ जल अपघटित हो जाते हैं।
कथन $-II$ : $\mathrm{AlCl}_3$ अम्लीकृत जलीय विलयन में जल अपघटित होकर अष्टफलकीय $\left[\mathrm{Al}\left(\mathrm{H}_2 \mathrm{O}\right)_6\right]^{3+}$ आयन बनाते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें।
कथन $-I$ सही है परन्तु कथन$-II$ गलत है।
कथन $-I$ गलत है परन्तु कथन$-II$ सही है।
दोनों कथन $-I$ तथा कथन $-II$ गलत है।
दोनों कथन $-I$ तथा कथन $-II$ सहीं है।
निर्जल $AlC{l_3}$ प्राप्त करते हैं
एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी परिशोधन के लिए, तीन संगलित पतोर्ं में होती हैं
निचली परत |
मध्य परत |
ऊपरी परत |
फेल्सपार का अणु सूत्र है
हॉल की विधि द्वारा बॉक्साइट के शोधन में
$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए: