- Home
- Standard 12
- Physics
4.Moving Charges and Magnetism
medium
निम्न दो कथन दिए गए है-
कथन $I:$ विद्युत बल आवेशित कण की चाल बदलता है इसलिए इसकी गतिज ऊर्जा भी बदलती है जबकि चुम्बकीय बल आवेशित कण की गतिज ऊर्जा नहीं बदलता है।
कथन $II:$ विद्युत बल धनावेशित कण को विद्युत क्षेत्र की लम्बवत दिशा में त्वरित करता है। चुम्बकीय बल गतिमान धनावेशित कण को चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में त्वरित करता है।
उपरोक्त कथनो के अनुसार सही विकल्प चुने:
A
कथन$-I$ एवं कथन$-II$, दोनो सही है।
B
कथन$-I$ कथन$-II$, दोनो गलत है।
C
कथन$-I$ सही है लेकिन कथन$-II$ गलत है।
D
कथन$-I$ गलत है लेकिन कथन$-II$ सही है।
(JEE MAIN-2022)
Solution
Electric field can change speed and kinetic energy but magnetic field can not change speed $\triangle KE$. Because magnetic force is always $\perp$ to velocity.
Standard 12
Physics