किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्ध आयु काल $1386$ सेकण्ड है। उस अभिक्रिया का विशिष्ट वेग स्थिरांक है:-

  • [AIPMT 2009]
  • A

    $0.5 \times 10^{-2}\, s^{-1}$

  • B

    $0.5 \times 10^{-3}\, s^{-1}$

  • C

    $5.0 \times 10^{-2}\, s^{-1}$

  • D

    $5.0 \times 10^{-3}\, s^{-1}$

Similar Questions

निम्न में से कौन सी अभिक्रिया अनिश्चित समय में पूर्ण होती है।

यदि एक अभिक्रिया के लिये अर्द्ध-आयुकाल प्रारम्भिक सान्द्रण के व्युत्क्रमानुपाती है तो अभिक्रिया की कोटि है

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है

यदि अभिकर्मक $ 'A'$  की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना एवं $'A' $ की सान्द्रता को तीन गुना करने पर दर $9$  गुनी हो जाती है, तो दर समानुपातिक है

  • [AIIMS 1991]

सामान्यत: द्वितीय कोटि के दर स्थिरांक की इकाई है