एक कप जल ($250\;gm$) में कितने धन तथा ऋण आवेश होते हैं?

  • A

    $7.58 \times 10^{9} \;C$

  • B

    $3.65 \times 10^{6} \;C$

  • C

    $1.34 \times 10^{7} \;C$

  • D

    $2.68 \times 10^{8} \;C$

Similar Questions

$1.6\,C$ आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

$(a)$ सूखे बालों में कंधा बुमाने के बाद वह कागज्ञ के टुकड़ों को आकर्षित कर लेता है, क्यों? यदि बाल भीगे हों या वर्षा का दिन हो तो क्या होता है? [ ध्यान रहे कि कागज़ विध्यूत चालक नहीं है।]

$(b)$ साधारण रबर विध्यूतरोधी है। परंतु वायुयान के विशेष रबर के पहिए हलके चालक बनाए जाते हैं। यह क्यों आवश्यक है?

$(c)$ जो वाहन ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हैं उनकी थातु की रस्सियाँ ( जंजीरें) वाहन के गतिमय होने पर धरती को  छूती रहती हैं, क्यों?

$(d)$ एक चिड़िया एक उच्च शक्ति के खुले (अरक्षित) बिजली के तार पर बैठी है, और उसको कुछ नहीं होता। धरती पर खड़ा एक व्यक्ति उसी तार को छूता है और उसे सांघातिक ( घातक) धक्का लगता है, क्यों?

यदि किसी पिंड से एक सेकंड में $10^{9}$ इलेक्टॉन किसी अन्य पिंड में स्थानांतरित होते हैं तो $1 \,C$ आवेश के स्थानांतरण में कितना समय लगेगा?

पृथक्-पृथक् डोरियों से क्रमांक $1$ से $5$ तक अंकित गेंद लटकायी जाती हैं। युग्म $(1, 2)$, $(2, 4)$ तथा $(4, 1)$ परस्पर वैद्युत स्थैतिक आकर्षण बल दर्शाते हैं जबकि युग्म $(2, 3)$ और $(4, 5)$ प्रतिकर्षण दर्शाते हैं, तो गेंद क्रमांक $1$ होना चाहिये

एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया गया है, तो उसकी त्रिज्या