एक प्रशीतक (कूलर) में रखे हुए सामान को ठंडा रखने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता है। निम्न में से किस क्रिया से शीतलन की गति बढ़ जाएगी?
बर्फ को यदि धातु की पन्नी में लपेटा जाए।
प्रशीतक से जल को समय समय पर निकाला जाए।
प्रशीतक में बर्फ को एक सम्पूर्ण खंड के रूप में रखा जाए।
प्रशीतक में बर्फ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर रखा जाए।
यदि एक गोला, घन तथा पतली वृत्ताकार प्लेट को समान ताप $100°C$ तक गर्म किया गया है, तो कौन पहले ठंडा होगा
एक वस्तु $80°C$ से $50°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यदि कमरे का ताप $20°C$ हो, तब यह वस्तु $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में ....... मिनट लेगी
एक ही पदार्थ के बने एवं समान आयतन के एक गोले एवं घन को समान ताप तक गर्म करने के बाद इन्हें एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। उत्सर्जित ऊष्मा विकिरणों का अनुपात हो
एक पात्र में द्रव भरा है जिसे एक कमरे में रखा गया है जिसका ताप ${20^o}C$ है। जब द्रव का ताप ${80^o}C$ है तब यह $60$ कैलोरी/सै की दर से ऊष्मा का क्षय करता है। जब द्रव का ताप $40°C$ हो तब ऊष्मा क्षय की दर ...... कैलोरी/सैकण्ड होगी
एक प्रयोग में न्यूटन के शीतलन के नियम को प्रमाणित करने के लिए जल के तापमान और वातावरण के तापमान के मध्य अन्तर व समय के ग्राफ दिखाया गया है। यदि जल का प्रारम्भिक तापमान $80^{\circ}\,C$ है तो ग्राफ में प्रदर्शित $t _2$ का मान ज्ञात कीजिए।