एक वस्तु का प्रारभिक ताप $80°C$ है | यह विकिरण उत्सर्जित कर ठण्डी होती है | $5$ मिनिट में इसका ताप गिरकर $64°C$ और 10 मिनिट में $52°C$ हो जाता है | तब आस -पास का ताप   ...... $^oC$ है 

  • A

    $26$

  • B

    $49$

  • C

    $35$

  • D

    $42$

Similar Questions

एक ही पदार्थ के बने एवं समान आयतन के एक गोले एवं घन को समान ताप तक गर्म करने के बाद इन्हें एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। उत्सर्जित ऊष्मा विकिरणों का अनुपात हो

एक द्रव को ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लगते हैं। उसे ${60^o}C$ से $50^\circ C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा

एक वस्तु ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $5$ मिनिट लेती है। इसके अगले $5$ मिनिट में वस्तु का ताप ${33.33^o}C$ हो जाता है। आस पास के वातावरण का ताप  ....... $^oC$  है

गर्म पानी प्रथम $10$ मिनिट में $60°$ सेन्टीग्रेड से $50°$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है तथा दूसरे $10$ मिनिट में  ${42^o}C$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है। पानी के निकटवर्ती वातावरण का ताप ....... $^oC$ होगा

$30°C$ ताप वाले कमरे में एक वस्तु $2$ मिनट में $75°C$ से $65°C$ तक ठंडी हो जाती है, एक दूसरी वस्तु को इसी कमरे में $55°C$ से $45°C$ तक ठंडा होने में लगा समय होगा