नीचे दिए गये कथनो में से $B _2 H _6$ के लिए सही कथनो की पहचान करें-
$(A)$ $B _2 H _6$, में सभी $B - H$ बंध समान है।
$(B)$ $B _2 H _6$ में चार 3-केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन बंध उपस्थित है।
$(C)$ $B _2 H _6$ एक लुईस अम्ल है।
$(D)$ $B _2 H _6$ को $BF _3$ एवं $NaBH _4$ से बनाया जा सकता है।
$(E)$ $B _2 H _6$ एक तलीय अणु है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें -
केवल $(A)$ व $(E)$
केवल $(B), (C)$ व $(E)$
केवल $(C)$ व $(D)$
केवल $(C)$ व $(E)$
एल्यूमीनियम क्लोराइड के जलीय विलयन को शुष्कीकरण तक गर्म करने पर वह देगा
ग्रुप$13$ के तत्व $E$ का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास $4 s ^{2}, 4 p ^{1}$ है। $p-$ ब्लाक के आवर्त पाँच के एक तत्व जो $E$ के सापेक्ष विकर्ण पर उपस्थित है, का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
$H _{3} N _{3} B _{3} Cl _{3}( A )$ की टेट्राहाइड्रोफ्यूरान में $LiBH _{4}$ के साथ अभिक्रिया अकार्बनिक बेन्जीन $( B )$ देती है। आगे $( A )$ की $(C)$ के साथ अभिक्रिया $H _{3} N _{3} B _{3}( Me )_{3}$ देती है। यौगिक (B) तथा $( C )$ क्रमशः है :
निम्न के द्वारा एल्यूमीनियम प्राप्त करते हैंं
निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।