एल्यूमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट मिलाने से क्या होता है

  • [IIT 1986]
  • A

    एल्यूमिना का गलनांक बढ़ता है

  • B

      विद्युत चालकता बढ़ती है

  • C

    एनोडिक प्रभाव न्यूनतम होता है

  • D

    एल्यूमिना से अशुद्धियाँ हटती हैं

Similar Questions

$B - Cl$ आबंध द्विध्रुव आघूर्ण रखता है, किन्तु $BCl$ अणु का द्विधुव आधूर्ण शून्य होता है। क्यों ?

जब बोरेक्स को एक प्लैटिनम के लूप पर $CoO$ के साथ गर्म करते हैं, तो अधिकांश रुप से जिसके कारण नीले रंग की मणिका बनती है, वह है:

  • [JEE MAIN 2022]

जलीय $AlC{l_3}$ का उपयोग करते हैंं

निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।

तीन मोल (moles) $B _2 H _6$ की मेथेनाल के साथ सम्पूर्ण अभिक्रिया होती है। बने हुये वोरान अन्तर्विप्ट उत्पाद के मोलों की संख्या है

  • [IIT 2015]