एल्यूमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट मिलाने से क्या होता है
एल्यूमिना का गलनांक बढ़ता है
विद्युत चालकता बढ़ती है
एनोडिक प्रभाव न्यूनतम होता है
एल्यूमिना से अशुद्धियाँ हटती हैं
ग्रुप- $13$ तत्वों के ऑक्साइडों से सम्बन्धित $I$ से $III$ में से सही कथन हैं :
$(I)$ बोरॉन ट्राइऑक्साइड अम्लीय है।
$(II)$ एलूमीनियम तथा गैलियम के ऑक्साइड उभयधर्मी हैं।
$(III)$ इन्डियम तथा थैलियम के ऑक्साइड क्षारीय हैं।
निम्न के द्वारा एल्यूमीनियम प्राप्त करते हैंं
बोरोन ट्राइ हैलाइडों का लुइस अम्ल गुण जिस क्रम का अनुसरण करता है, वह है :
एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड, सोडियम हाइड्रॉक्साइड की अधिकता में घुलकर आयन बनाती है
बोरेक्स का रासायनिक नाम है