समान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान करें।

  • [JEE MAIN 2022]
  • A
    वेग प्रवणता और क्षय नियतांक
  • B
    वीन नियतांक और स्टीफन नियतांक
  • C
    कोणीय आवृति और कोणीय संवेग
  • D
    तरंग संख्या और आवोगाद्रो संख्या

Similar Questions

कौनसी भौतिक राशियों की विमायें समान हैं

असमान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]

सूची $I$ का सूची $II$ से मिलान करें।
सूची $I$ सूची $II$
$A$. स्प्रिंग नियतांक $I$.$\left(\mathrm{T}^{-1}\right)$
$B$. कोणीय चाल $II$.$\left(\mathrm{MT}^{-2}\right)$
 $C$. कोणीय संवेग $III$.$\left(\mathrm{ML}^2\right)$
$D$.जड़त्वाघूर्ण  $IV$. $\left(\mathrm{ML}^2 \mathrm{~T}^{-1}\right)$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]

निम्नलिखित में से कौनसी राशि की विमा ऊर्जा की विमा के समान है

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की विमायें हैं