डाईबोरेन की संरचना के सन्दर्भ में कौनसा कथन सही नहीं है

  • A

    डाईबोरेन में दो सेतु हाइड्रोजन परमाणु हैं

  • B

    डाईबोरेन में प्रत्येक बोरॉन परमाणु चार बंध बनाता है

  • C

    डाईबोरेन में हाइड्रोजन परमाणु एक ही समतल में नहीं हैं

  • D

    डाईबोरेन में समस्त $B - H$ बंध समान है

Similar Questions

तीन मोल (moles) $B _2 H _6$ की मेथेनाल के साथ सम्पूर्ण अभिक्रिया होती है। बने हुये वोरान अन्तर्विप्ट उत्पाद के मोलों की संख्या है

  • [IIT 2015]

$+ 1$ ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व के बढ़ने का क्रम है

  • [AIPMT 2009]

एल्युमीनियम के बाक्साइट (bauxite) अयस्क से विधुत -रासायनिक निष्कर्षण में सम्मिलित है(हैं)

$(A)$ $Al _2 O _3$ की कोक $(C)$ से तापमान $>2500^{\circ} C$ पर अभिक्रिया।

$(B)$जलयोजित ऐलुमिना $\left( Al _2 O _3 .3 H _2 O \right)$ को अवक्षेपित करने के लिए ऐलुमिनेट विलयन को कार्बन डाईआक्साइड गैस प्रवाहित कर के उदासीन करना।

$(C)$ गरम जलीय $NaOH$ में $Al _2 O _3$ का विलायकन

$(D)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाये हुए $Al _2 O _3$ के विधुत अपघटन से $Al$ और $CO _2$ का प्राप्त होना।

  • [IIT 2022]

बौरैक्स (borax) के क्रिस्टलीय रूप में

$(A)$ चतुर्नाभिकीय $\left[ B _4 O _5( OH )_4\right]^{2-}$ एकक (unit) है

$(B)$ सभी बोरॉन परमाणु एक ही तल में हैं

$(C)$ $s p^2$ तथा $s p^3$ संकरित (hybridized) बोरॉन परमाणुओं की संख्या समान है

$(D)$ प्रति बोरॉन परमाणु पर एक अन्तस्थ (terminal) हाइड्रोक्सॉइड है

  • [IIT 2016]

निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है