निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:

$(i)$ $4 Na ( s )+ O _{2}( g ) \rightarrow 2 Na _{2} O ( s )$

$(ii)$ $CuO ( s )+ H _{2}( g ) \rightarrow Cu ( s )+ H _{2} O ( l )$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ Sodium $(Na)$ is oxidised as it gains oxygen and oxygen gets reduced.

$(ii)$ Copper oxide $(CuO)$ is reduced to copper $(Cu)$ while hydrogen $(H_2)$ gets oxidised to water $(H_2O)$.

Similar Questions

तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है?

क्रियाकलाप में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।

नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$

$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।

$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।

$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।