यदि $0,1,3,5$ और $7$ अंकों द्वारा $5000$ से बड़ी चार अंकों की संख्या का यादृच्छ्धा निर्माण किया गया हो तो पाँच से भाज्य संख्या के निर्माण की क्या प्रायिकता है जब, अंकों की पुनरावृत्ति नहीं की जाए ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

When the digits are repeated

since four - digit numbers greater than $5000$ are formed, the leftmost digit is either $7$ or $5 .$

The remaining $3$ places can be filled by any of the digits $0,\,1,\,3,\,5,$ or $7$ as repetition of digits is allowed.

$\therefore$ Total number of $4\, -$ digit numbers greater than $5000=2 \times 5 \times 5 \times 5-1$

$=250-1=249$

$[$ In this case, $5000$ can not be counted; so $1 $ is subtracted $]$

A number is divisible by $5$ if the digit at its units place is either $0$ or $5$.

$\therefore$ Total number of $4 \,-$ digit numbers greater than $5000$ that are divisible by $5=$ $2 \times 5 \times 5 \times 2-1=100-1=99$

Thus, the probability of forming a number divisible by $5$ when the digits are repeated is $=$ $\frac{99}{249}=\frac{33}{83}$

Similar Questions

एक कलश में $6$ सफेद तथा $9$ काली गेंद हैं। बिना प्रतिस्थापन के दो बार $4$ गेंद निकाली जाती हैं। पहली बार सभी सफेद गेंद तथा दूसरी बार सभी काली गेंद निकलने की प्रायिकता है:

  • [JEE MAIN 2024]

माना एक प्रश्न प्रत्र में $10$ सत्य/असत्य प्रकार के प्रश्न हैं। एक छात्र $10$ में से $4$ प्रश्नों के उत्तर का सही अनुमान लगाता है। जिसकी प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है तथा अन्य $6$ प्रश्न के सही उत्तर का अनुमान लगाने की प्रायिकता $\frac{1}{4}$ है। यदि छात्र के $10$ में से $8$ प्रश्नों का सही उत्तर अनुमान लगाने की प्रायिकता $\frac{27 k }{4^{10}}$ हो, तो $k$ होगा

  • [JEE MAIN 2022]

दस टिकटो के संग्रह में दो टिकट जीतने वाली हैं|इस संग्रह से पाँच टिकरें यादृच्छिक $(randomly)$ रुप से निकाली जाती हैं| मान लीजिए कि $p_1$ एंव $p_2$ क्रमशः एक तथा दोनों जीतने वाली टिकटों के प्राम होने की प्रायिकताएँ हैं। तब $p_1+p_2$ किस अंतराल मे है ?

  • [KVPY 2021]

एक शतरंज बोर्ड (चित्र में देखें) पर दो वर्ग यादच्छया चुने गये हैं। उनकी भुजा उभयनिष्ठ होने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2021]

माना एक पक्षपाती सिक्के को 5 बाद उछाला जाता है। यदि 4 चित आने की प्रायिकता, 5 चित आने की प्रायिकता के बराबर है, तो अधिकतम दो चित प्राप्त होने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2022]