यदि $R$ तथा $L$ क्रमश: प्रतिरोध तथा स्वप्रेरकत्व दर्शाते हों, तो निम्न में से किस संयोजन की विमायें आवृत्ति की विमाओं के बराबर होंगी

  • A

    $\frac{R}{L}$

  • B

    $\frac{L}{R}$

  • C

    $\sqrt {\frac{R}{L}} $

  • D

    $\sqrt {\frac{L}{R}} $

Similar Questions

निम्न में से किस युग्म की विमायें परस्पर समान नहीं हैं

  • [AIEEE 2005]

बल आघूर्ण का विमीय सूत्र है

  • [AIPMT 1989]

दिये गये सम्बन्ध $y = a\cos (\omega t - kx)$ में $k$ का विमीय सूत्र है

किसी भौतिक राशि का SI मात्रक पास्कल सेकण्ड है तो इस राशि का विमीय सूत्र होगा-

  • [JEE MAIN 2022]

यदि संवेग $( P )$, क्षेत्रफल $( A )$ तथा समय $( T )$ को मूल इकाई माना जाये तो ऊर्जा की विमाएँ होगी?

  • [JEE MAIN 2020]