लंबाई का कोई ऐसा नया मात्रक चुना गया है जिसके अनुसार निर्वात में प्रकाश की चाल $1$ है । लम्बाई के नए मात्रक के पदों में सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है, प्रकाश इस दूरी को तय करने में $8\, min$ और $20\, s$ लगाता है ।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
Distance between the Sun and the Earth:
$=$ Speed of light $\times$ Time taken by light to cover the distance
Given that in the new unit, speed of light $=1$ unit
Time taken, $t=8 \,min 20 \,s =500\, s$
$\therefore$ Distance between the Sun and the Earth $=1 \times 500=500$ units

Similar Questions

न्यूटन के अनुसार, किसी द्रव की पर्तों के बीच लगने वाला श्यान बल $F = - \eta A\frac{{\Delta v}}{{\Delta z}}$ होता है । जहाँ $A$ द्रव की सतह का क्षेत्रफल, $\Delta v/\Delta z$ वेग प्रवणता और $\eta $ श्यानता गुणांक है तब $\eta $ की विमा होगी

  • [AIPMT 1990]

यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी

  • [AIIMS 2008]

बल $( F )$ को समय $( t )$ और विस्थापन $( x )$ के पदों में दिए गए समीकरण के रूप में प्रदर्शित किया गया है। $F = A \cos Bx + C \sin Dt$ तो $\frac{ AD }{ B }$ की विमा होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

निम्न में से कौनसा सम्बन्ध विमीय रुप से सही है

एक द्रव्यमान $m$ स्प्रिंग से लटका है जिसका स्प्रिंग नियतांक $K$ है। इस द्रव्यमान की आवृत्ति $f$ निम्न सूत्र द्वारा दर्शायी जा रही है $f = C.{m^x}.{K^y}$ यहाँ पर $C$ एक विमाहीन राशि है। $x$ और $y$ के मान होंगें 

  • [AIPMT 1990]