निम्नलिखित में से वह कौनसा युग्म है जो समान विमायें नही रखता है
कोणीय संवेग एवं प्लाँक नियतांक
जड़त्व आघूर्ण एवं बल आघूर्ण
कार्य एवं बल आघूर्ण
आवेग एवं संवेग
$CR$ की विमा किसके तुल्य है
एक पिण्ड की स्थिति, जो त्वरण 'a' से गतिशील है, व्यंजक $x = K{a^m}{t^n}$ से प्रदर्शित है, जहाँ t समय है। $m$ एवं $n$ की विमा होगी
निम्नलिखित में से किसकी विमायें शेष तीन से भिन्न है
विमाएँ $\left[ MLT ^{-2} A ^{-2}\right]$ सम्बंधित हैं :
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक की विमायें है