$38$ व्यक्तियों के समूह में से जिसमें आप भी श्शामिल हैं, तीन व्यक्तियों की समिति बनानी है। समिति में आपके शामिल होने की प्रायिकता होगी

  • A

    $\left( \begin{array}{l}38\\\,3\end{array} \right)$

  • B

    $\left( \begin{array}{l}37\\\,2\end{array} \right)$

  • C

    $\frac{{\left( \begin{array}{l}37\\{\rm{ }}2\end{array} \right)}}{{\left( \begin{array}{l}38\\{\rm{ }}3\end{array} \right)}}$.

  • D

    $\frac{{666}}{{8436}}$

Similar Questions

$15$ खिलाड़ियों में से $8$ बल्लेबाज तथा $7$ गेंदबाज हैं, तब $11$ खिलाड़ियों की टीम में $6$ बल्लेबाज तथा $5$ गेंदबाज होने की प्रायिकता होगी

एक पासा इस प्रकार अभिनित है कि चित के आने की संभावना, पट के आने की संभावना की दो गुनी है। यदि इस सिक्के को $3$ बार उछाला जाता है, तो दो पट और एक चित्त आने की प्रायिकता है।

  • [JEE MAIN 2024]

दी गई चार मशीनों में दो ठीक और दो खराब है। इन मशीनो का एक एक करके यादृच्छिक क्रम में तब तक परीक्षण किया जाता है जब तक दोनों खराब मशीनें पहचना ली न जाय। केवल दो ही परीक्षणों की आवश्यकता होगी, इस बात की प्रायिकता होगी

  • [IIT 1998]

$52$ पत्तों की ताश की गड्डी से तीन ताश निकालने पर सभी के लाल ताश होने की सम्भावना है

एक लॉटरी के $50$ टिकट बेचे जाते हैं जिनमें से $14$ इनामी टिकट हैं। एक आदमी ने $2$ टिकट खरीदे हैं, तो उसके ईनाम जीतने की प्रायिकता है