जब किसी धात्विक सतह पर हरा प्रकाश आपतित होता है, तो प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं किन्तु पीले रंग के प्रकाश से उत्सर्जन नहीं होता। निम्न में से कौन से रंग के प्रकाश से उसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन संभव होगा

  • A

    नारंगी

  • B

    लाल

  • C

    जामुनी

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

फोटॉन की ऊर्जा $E = hv$ एवं फोटॉन का संवेग $p = \frac{h}{\lambda }$ है, तो फोटॉन का वेग होगा

यदि आपतित फोटॉन की तरंगदैध्र्य कम कर दी जाये तो

धातु का कार्य फलन होता है

निर्वात में फोटॉन के वेग ओर आवृत्ति के मध्य खींचा गया वक्र

यदि $100 W$ के लैम्प से विकिरत प्रकाश की माध्य तरंगदैध्र्य $5000 \mathring A$, है तो प्रतिसैकण्ड विकिरित फोटॉनों की संख्या होगी