यदि किसी भौतिक राशि की विमाएँ $M ^{ a } L ^{ b } T ^{ c }$ से सूचित की गई हों तो यह

  • [AIPMT 2009]
  • A
    वेग होगी यदि  $a=1,b=0$ और $c=-1$ हैं |
  • B
    त्वरण होगी यदि $a=1,b=1$ और $c=-2$ हैं |
  • C
    बल होगी यदि $a=0,b=-1$ और $c=-2$ हैं |
  • D
    दाब होगी यदि $a=1,b=-1$ और $c=-2$ हैं |

Similar Questions

सूची $-I$ का सूची $-II$ से मिलान करें।
सूची $-I$ सूची $-II$
$(A)$ कोणीय संवेग $(I)$ $\left[ ML ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ बलाघूर्ण $(II)$ $\left[ ML ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(C)$ प्रतिबल $(III)$ $\left[ ML ^2 T ^{-1}\right]$
$(D)$ दाब प्रवणता $(IV)$ $\left[ ML ^{-1} T ^{-2}\right]$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

  • [JEE MAIN 2023]

$M{L^3}{T^{ - 1}}{Q^{ - 2}}$ किस राशि की विमा है

निम्न में एक (अथवा अधिक) जोड़ों की विमायें समान हैं, उन्हें बताइयें

  • [IIT 1986]

यदि $\varepsilon_{0}$ निर्वात (मुक्ताकाश) की विघुतशीलता हो तथा $E$ वैघुत क्षेत्र हो तो, $\frac{1}{2} \varepsilon_{0} E^{2}$ की विमा होगी

  • [IIT 2000]

प्रतिरोध $R$ की विमा है

  • [AIIMS 2005]