$M{L^2}{T^{ - 1}}$ किसकी विमा है
बल आघूर्ण
कोणीय संवेग
शक्ति
कार्य
विमीय सूत्र $[M{L^2}{T^{ - 3}}]$ दर्शाता है
यदि $C$ और $L$ क्रमश: धारिता तथा प्रेरकत्व को प्रदर्शित करते है, तो $LC$ की विमायें होगी
यदि एक साईकिल चालक वृत्ताकार पथ पर गति करते समय ऊध्र्वाधर से $\theta $ कोण से झुक जाता है, तब $\theta $ का मान सूत्र $\tan \theta = \frac{{rg}}{{{v^2}}}$ (जहाँ संकेतों के सामान्य अर्थ हैं) द्वारा प्राप्त किया जाता है। यह सूत्र
निम्नलिखित में से कौन सी राशि विमा विहीन है?
किसी वियुक्त निकाय में किसी गैस के अणुओं द्वारा किया गया कार्य $W =\alpha \beta^{2} e ^{-\frac{x^{2}}{\alpha kT }}$ द्वारा निरूपित किया गया है, यहाँ $x$ विस्थापन, $k$-बोल्ट्ज़मान नियतांक तथा $T$ ताप है। $\alpha$ और $\beta$ स्थिरांक हैं। $\beta$ की विमा होंगी।