यदि एक रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल कर रखा जाये, तो निम्न में से क्या सत्य है
कमरा ठण्डा हो जाएगा
कमरा गर्म हो जायगा
कमरा या तो ठण्डा हो जायेगा या गर्म
कमरा न तो ठण्डा होगा न गर्म
कोई ऊष्मागतिक निकाय आरेख में दर्शाये गये अनुसार चक्रिय प्रक्रम $ABCDA$ पर चलता है। निकाय द्वारा इस चक्र में किया गया कार्य होगा
यदि $\Delta Q$ एवं $\Delta W$ क्रमश: निकाय को दी गई ऊष्मा एवं निकाय पर किये गये कार्य को प्रदर्शित करते हैं, तब ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम को लिखा जा सकता है $(\Delta U = $ आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन)
संलग्न चित्र के अनुसार एक परमाणुक आदर्श गैस को चक्र $ABCDA$ के चारों ओर से ले जाया जाता है। चक्र के दौरान किया गया कार्य है
चित्रानुसार एक लम्बी बेलनाकार नली जिसकी त्रिज्या $20 \,cm$ है | नली का ऊपरी सिरा बंद है | चित्र में दर्शाए अनुसार एक नगण्य द्रव्यमान का वायुरुद्ध पिस्टन नली में लगा हुआ है । एक $50 \,Kg$ द्रव्यमान के पिण्ड को पिस्टन से जोड़ा जाता है | नए साम्यावस्था में आने तक यह पिस्टन $\Delta l$ दूरी तक नीचे जाता है | वायु को आदर्श गैस मानते हुए , $\Delta l / L$ (चित्र को देखें) का मान लगभग क्या होगा ? मान लें कि $g =10 \,m / s ^2$ तथा वायुमंडलीय दवाब $10^5$ पासकल (Pascal) है ।
एक गैस मिश्रण में $2$ मोल ऑक्सीजन और $4$ मोल आर्गन तापमान $T$ पर है। कम्पन ऊर्जा को नगण्य मानने पर इस मिश्रण की कुल आंतरिक ऊर्जा है