यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा में $0.1\%$ की वृद्धि होती है, तो उसके संवेग में प्रतिशत वृद्धि ........... $\%$ होगी

  • A

    $0.05$

  • B

    $0.1$

  • C

    $1$

  • D

    $10$

Similar Questions

$R$ त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर गति करते हुए कण की गतिज ऊर्जा $K$, इसके द्वारा तय की गई दूरी $s$ पर $K = a{s^2}$ के अनुसार निर्भर करती है, जहाँ $a $ अचर है। कण पर कार्य करने वाला बल है

$12$ किग्रा द्रव्यमान का एक बम दो भागों में विभक्त हो जाता है, इनके द्रव्यमानों का अनुपात $1 : 3$ है। यदि छोटे भाग की गतिज ऊर्जा $216$ जूल हो, तो बड़े भाग का रेखीय संवेग किग्रा-मी/सैकण्ड में होगा

दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $4 : 1$ है, तथा उनके रेखीय संवेग बराबर हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा

  • [AIPMT 1999]

$1 \,kg$  व $16\, kg$ द्रव्यमान के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जाओं से गतिमान है। इनके रेखीय संवेगों का अनुपात है

$E$ तथा $v$ के बीच ग्राफ है