विरामावस्था में रखा $30kg$ द्रव्यमान का एक बम क्रमश: $18\,kg$ तथा $12\,kg$ द्रव्यमान के दो टुकड़ों में विस्फोटित हो जाता है। $18\,kg$ द्रव्यमान के टुकड़े का वेग $6\,m{s^{ - 1}}$ है। दूसरे टुकड़े की गतिज ऊर्जा ........... $J$ है

  • [AIPMT 2005]
  • A

    $256$

  • B

    $486$

  • C

    $524$

  • D

    $324$

Similar Questions

समान संवेग वाली दो वस्तुओं के द्रव्यमान क्रमश: $m$ तथा $2m$ हैं। उनकी गतिज ऊर्जाओं ${E_1}$ व ${E_2}$ का अनुपात है

निम्न दो कथनों पर विचार करें

$1. $कणों के निकाय का रेखीय संवेग शून्य है

$2.$ कणों के निकाय की गतिज ऊर्जा शून्य है तब

  • [AIEEE 2003]

$4\, m$ द्रव्यमान का एक पिण्ड (वस्तु) $x y-$ समतल पर विराम अवस्था में है। इसमें अचानक विस्फोट होने पर, इसके दो भाग (प्रत्येक का द्रव्यमान $m$ है ) एक ही वेग $v$ से एवं दूसरे की लम्बवत् दिशा में गति करने लगते हैं ; तो विस्फोट के कारण जनित कुल गतिज ऊर्जा का मान...............$mv^2$ होगा

  • [AIPMT 2014]

यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा $300\%$ बढ़ा दी जाये तो उसके संवेग में वृद्धि ............ $\%$ होगी

  • [AIPMT 2002]

किसी गतिशील कण के गतिज ऊर्जा-विस्थापन वक्र के ग्राफ का ढलान