यदि एक साबुन के बुलबुले की त्रिज्या, दूसरे अन्य साबुन के बुलबुले की त्रिज्या की चार गुनी हो तो उनके दाबों का अनुपात होगा

  • [AIIMS 2000]
  • A

    $1:4$

  • B

    $4:1$

  • C

    $16:1$

  • D

    $1:16$

Similar Questions

साबुन के दो बुलबुले जिनकी त्रिज्यायें असमान हैं, एक दूसरे के सम्पर्क में संचारी स्थिति में हैं, तो

  • [AIEEE 2004]

किसी साबुन के बुलबुले के भीतर दाब आधिक्य दूसरे बुलबुले के भीतर दाब आधिक्य का तीन गुना है। तब उनके आयतनों का अनुपात है

किसी $6\,cm$ त्रिज्या वाले गोलाकार साबुन के बुलबुले के अन्दर, एक $3\,cm$ त्रिज्या वाला गोलाकार साबुन का बुलबुला बना है। यदि उपरोक्त निकाय में, $3\,cm$ त्रिज्या वाले छोटे बुलबुले का आन्तरिक दाब, किसी अन्य $r\,cm$ त्रिज्या वाले अकेले साबुन के बुलबुले के आन्तरिक दाब के बराबर है, तो $r$ का मान $.......$ होगा।

  • [JEE MAIN 2022]

किसी नली के मुँह पर यांत्रिक पम्प द्वारा फुलाया गया साबुन का एक बुलबुला सयम के साथ नियत दर बढ़ता जाता है। बुलबुले के अंदर दाब की समय पर निर्भरता को सही तरीके से दर्शाने वाला आरेख होगा?

  • [JEE MAIN 2019]

साबुन के किसी गोलीय बुलबुले के अन्दर तथा बाहर के दाब में अन्तर होता है