यदि रैखिक समीकरण निकाय

$2 x+y-z=3$

$x-y-z=\alpha$

$3 x+3 y+\beta z=3$ के अनंत हल है, तो $\alpha+\beta-\alpha \beta$ बराबर है ............. |

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $1$

  • B

    $2$

  • C

    $3$

  • D

    $5$

Similar Questions

यदि $A$ एक $3 \times 3$ कोटि का वर्ग आव्युह है तो $|k A |$ का मान होगा:

माना एक $A.P.$ के किसी भी तीन भिन्न क्रमागत पदों $\mathrm{a}, \mathrm{b}, \mathrm{c}$ के लिए रेखाएं $\mathrm{ax}+\mathrm{by}+\mathrm{c}=0$ एक बिंदु $\mathrm{P}$ पर संगामी हैं तथा बिंदु $\mathrm{Q}(\alpha, \beta)$ के लिए समीकरण निकांय $x+y+z=6,2 x+5 y+\alpha z=\beta$ तथा $\mathrm{x}+2 \mathrm{y}+3 \mathrm{z}=4$, के अंतंत हल है। तो $(\mathrm{PQ})^2$ बराबर है ..........|

  • [JEE MAIN 2024]

माना $\lambda \in R$. रैखिक समीकरण निकाय $2 x _{1}-4 x _{2}+\lambda x _{3}=1$, $x _{1}-6 x _{2}+ x _{3}=2$, $\lambda x _{1}-10 x _{2}+4 x _{3}=3$ असंगत है

  • [JEE MAIN 2020]

$k \in R$ का वह मान, जिसके लिए रैखिक समीकरण निकाय

$3 x-y+4 z=3$

$x+2 y-3 z=-2$

$6 x+5 y+k z=-3$ के अनन्त हल है,

  • [JEE MAIN 2021]

यदि समीकरणों के निकाय $\begin{array}{l}\alpha x + y + z = \alpha  - 1\\x + \alpha y + z = \alpha  - 1\\x + y + \alpha z = \alpha  - 1\end{array}$ का कोई हल नहीं है, तब $\alpha $ का मान है

  • [AIEEE 2005]