8.Mechanical Properties of Solids
easy

किसी तार का तनाव बल अचानक हटा देने पर

A

यह टूट जायेगा

B

उसके ताप में कमी होती है

C

उसके ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है

D

उसके ताप में वृद्धि होती है

Solution

तनाव के कारण, परमाणुओं के बीच की अंतरपरमाण्विक दूरी बढ़ती है, अत: इसके कारण तार की स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है तथा बल हटाने पर अंतरपरमाण्विक दूरी घट जाती है।

अत: स्थितिज ऊर्जा भी घट जाती है।

स्थितिज ऊर्जा में इस परिवर्तन के कारण यह ऊर्जा तार में ऊष्मा के रूप में उत्सर्जित होती है।

अत: इसका ताप बढ़ जाता है।

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.