एक अचर बल लगाने पर एक पिंड द्वारा किया गया कार्य पिंड द्वारा तय की गई दूरी के अनुक्रमानुपाती होता है। इस कथन को दो चरों वाले एक समीकरण के रूप में व्यक्त कीजिए और अचर बल $5$ मात्रक लेकर इसका आलेख खींचिए। यदि पिंड द्वारा तय की गई दूरी

$(i)$ $2$ मात्रक

$(ii)$ $0$ मात्रक

हो, तो आलेख से किया हुआ कार्य ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Constant force is $5$ units. Let the distance travelled $= x$ units and work done $= y$ units

since,   Work done $=$ Force $\times$ Displacement 

 $\Rightarrow $                $y=5 \times x$

$\Rightarrow $                $ y=5 x$

Drawing the graph

We have $ y=5 x$

When $x =0,$ then $y =5(0)=0$

When $x =1,$ then $y =5(1)=5$

When $x =1.5,$ then $y =5(1.5)=7.5$

$\therefore $    We get the following table :

$x$ $0$ $1$ $1.5$
$y$ $0$ $5$ $7.5$

Plotting the ordered pairs $(0,\,0)$, $(1,\,5)$ and $(1.5,\,7.5)$ on the graph paper and joining the points, we get a straight line $OB$. 

From the graph, we get

$(i)$ Distance travelled $= 2$ unit

$\therefore $  $x=2$, then  $y=10$ units

$\Rightarrow $ Work done $=10$ units.

$(ii)$ Distance travelled $=0$ units

$\therefore $       $y=5 x \Rightarrow y=5(0)=0$

$\therefore $       Work done $=0$ unit.

1104-s36

Similar Questions

बताइए कि निम्नलिखित हलों में कौन-कौन समीकरण $x-2 y=4$ के हल हैं और कौन-कौन हल नहीं हैं

$(0,2)$

निम्नलिखित आलेखों में से प्रत्येक आलेख के लिए दिए गए विकल्पों से सही समीकरण का चयन कीजिए

आकृति $(i)$ के लिए आकृति $(ii)$ के लिए
$(i)$ $y=x$ $(i)$ $y=x+2$
$(ii)$ $x+y=0$ $(ii)$ $y=x-2$
$(iii)$ $y=2 x$ $(iii)$ $y=-x+2$
$(iv)$ $2+3 y=7 x$ $(iv)$ $x+2 y=6$

 

एक नगर में टैक्सी का किराया निम्नलिखित है :

पहले किलोमीटर का किराया $8$ रु है और उसके बाद की दूरी के लिए प्रति किलोमीटर का किराया $5$ रू है। यदि तय की गई दूरी $x$ किलोमीटर हो, और कुल किराया $y$ रू हो, तो इसका एक रैखिक समीकरण लिखिए और उसका आलेख खींचिए।

निम्नलिखित समीकरणों में से प्रत्येक समीकरण के चार हल लिखिए

$x=4 y$

एक नोटबुक की कीमत एक कलम की कीमत से दो गुनी है। इस कथन को निरूपित करने के लिए दो चरों वाला एक रैखिक समीकरण लिखिए।