यदि हम फोटॉन की ऊर्जा को $keV$ में तथा तरंगदैध्र्य को एंगस्ट्रॉम में प्रदर्शित करें, तो फोटॉन की ऊर्जा निम्न संबंध से ज्ञात की जा सकती है

  • A
    $E = 12.4\,h\nu $
  • B
    $E = 12.4\,h/\lambda $
  • C
    $E = 12.4\,/\lambda $
  • D
    $E = h\nu $

Similar Questions

$5000$ ${ \mathring A}$ तरंगदैध्र्य के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा लगभग $2.5 eV$ है। इस प्रकार $1$ ${ \mathring A}$ तरंगदैध्र्य की $X-$ किरणों के फोटॉन की ऊर्जा होगी

प्रकाश विद्युतीय पदार्थ का कार्य फलन $3.3 eV$ है। इसकी देहली आवृत्ति का मान है

किसी अर्द्धगोलाकार सतह के वक्रता केन्द्र पर प्रकाश का एक बिंदु स्त्रोत रखा हुआ है। यह स्त्रोत $24 \mathrm{~W}$ की शक्ति उत्सर्जित करता है। अर्द्धगोलीय वक्र की वक्रता त्रिज्या $10 \mathrm{~cm}$ है एवं उसकी आंतरिक सतह पूर्णतः परावर्ती है। अर्द्धगोले पर, गिरने वाले प्रकाश के कारण आरोपित बल का मान $\times 10^{-8} \mathrm{~N}$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न में से कौन अविभाज्य है

आइन्सटीन की प्रकाश-विद्युत समीकरण के अनुसार उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा एवं आपतित विकिरण की आवृत्ति के बीच का ग्राफ होगा

  • [AIPMT 2004]