Gujarati
2. Electric Potential and Capacitance
easy

किसी निश्चित आवेश वितरण में, शून्य विभव वाले बिन्दुओं को एक वृत्त $S$ के द्वारा जोड़ा गया है। $S$ के अंदर स्थित बिन्दुओं के विभव धनात्मक हैं। तथा बाहर स्थित बिन्दुओं के विभव ऋणात्मक हैं। एक धनात्मक आवेश जो कि गति करने के लिये स्वतंत्र है, $S$ के अंदर रखा गया है

A

यह साम्यावस्था में रहेगा

B

यह $S$ के अंदर गति कर सकता है, किन्तु $S$ को क्रॉस नहीं करेगा

C

एक समय पर यह अवश्य ही $S$ को क्रॉस करेगा

D

यह गति कर सकता हैं किन्तु तुरंत ही मूल अवस्था में लौट आयेगा

Solution

एक मुक्त धनावेश उच्च (धनात्मक) विभव से निम्न (ऋणात्मक) विभव की ओर गति करता है। अत: किसी समय पर यह अवश्य ही सतह $S$ को क्रॉस करेगा।

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.