फोटोग्राफी के डार्क रूम में प्राय: लाल रंग का प्रकाश रखा जाता है, इसका कारण है

  • A

    अधिकांश फोटोग्राफिक फिल्में लाल प्रकाश के लिए संवेदनशील नहीं होती हैं

  • B

    लाल प्रकाश की आवृत्ति कम होने से फोटॉन की ऊर्जा $hv$ भी कम रहती है

  • C

    $(a)$ और $(b)$ दोनों

  • D

    उपरोक्त कोई नहीं

Similar Questions

एक इलेक्ट्रॉन और एक फ़ोटॉन प्रत्येक का तरंगदैर्घ्य $1.00\, nm$ है।

$(a)$ इनका संवेग,

$(b)$ फोटॉन की उर्जा, और

$(c)$ इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा ज्ञात कीजिए।

$\lambda $ तरंगदैध्र्य के फोटॉन का संवेग होगा

  • [AIPMT 1993]

$1 \,MeV$ ऊर्जा वाले फोटॉन का संवेग किग्रा/सेकण्ड में है

  • [AIPMT 2006]

फोटॉन की ऊर्जा $E = hv$ एवं फोटॉन का संवेग $p = \frac{h}{\lambda }$ है, तो फोटॉन का वेग होगा

प्रोटॉनों का $1$ माइक्रोऐम्पियर का पुंज जिसका अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल $0.5$ वर्ग मिलीमीटर है, $3 \times {10^4}m{s^{ - 1}}$ से गतिशील है। तब पुंज का आवेश घनत्व है