यदि फोटॉन का संवेग $ p$ है, तो उसकी आवृत्ति होगी
(जबकि $m$ फोटाॅन का विराम द्रव्यमान है)
$\frac{{ph}}{c}$
$\frac{{pc}}{h}$
$\frac{{mh}}{c}$
$\frac{{mc}}{h}$
$1\; keV$ ऊर्जा वाले फोटॉन की तरंगदैध्र्य $1.24 \times {10^{ - 9}}\;m$ है तो $1\;MeV$ वाले फोटॉन की आवृत्ति होगी
$6 .0 \times 10^{14}\, Hz$ आवृत्ति का एकवर्णी प्रकाश किसी लेसर के द्वारा उत्पन्न किया जाता है। उत्सर्जन क्षमता $2.0 \times 10^{-3} \,W$ है। $(a)$ प्रकाश किरण-पुंज में किसी फ़ोटॉन की ऊर्जा कितनी है? $(b)$ स्त्रोत के द्वारा औसत तौर पर प्रति सेकंड कितने फ़ोटॉन उत्सर्जित होते हैं?
विकिरण की द्वैत प्रकृति दर्शायी जाती है
यदि फोटो सेल में निर्वात् के स्थान पर कोई अक्रिय गैस भर दी जाती है, तो